कश्मीरी पंडित अमित रैना ने कहा-कयामत आ जाएगी, धारा 370-35 A नहीं हटेगी
Jun 18, 2023, 19:09 PM IST
Taal Thok Ke: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 ए पर चर्चा की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से धारा 370 हटनी चाहिए। उनके इस बयान के बाद देश में विवाद छिड़ गया है। मणिशंकर अय्यर के धारा 370 हटाने वाले बयान पर कश्मीरी पंडित अमित रैना ने कहा कि कयामत आ जाएगी लेकिन धारा 370-35 A नहीं हटेगी।