Taal Thok Ke: केजरीवाल रिहा..लेकिन `कहां गए 335 करोड़ रुपए`?
Sep 13, 2024, 19:18 PM IST
Taal Thok Ke: आम आदमी पार्टी के खेमे में आज होली दिवाली सारे त्योहार मनाए जा रहे है. क्योंकि उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. और वो अब से कुछ ही देर में किसी भी समय तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आज केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई. कहा सीबीआई को पिंजरे का तोता वाली धारणा को दूर करना चाहिए. बेल पर भले ही सुप्रीम कोर्ट के जज एक फैसले पर सहमत थे लेकिन गिरफ्तारी पर दोनों की राय अलग थी.