Taal Thok Ke: रिमांड पर केजरीवाल. . . बाकी हैं सवाल?
सोनम Mar 28, 2024, 18:46 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति घोटाले में हुई थी. जिसे लेकर ED ने एक बार फिर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में केजरीवाल की पेशी के बाद ईडी और केजरीवाल के वकीलों में जोरदार बहस हुई. खुद केजरीवाल ने कोर्ट की इजाजत से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 2 साल से शराब घोटाले का केस चल रहा है. लेकिन वो किसी भी अदालत से दोषी करार नहीं दिए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ बयान से ही सीएम की गिरप्तारी क्यों की गई है. केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी का मकसद किसी भी तरह उन्हें फंसाना है.