Taal Thok Ke: दिल्ली का दंगल..किसका `मंगल`?
Jan 28, 2025, 19:34 PM IST
Taal Thok Ke: दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए सिर्फ सात दिनों का वक्त बचा है. आखिरी दिनों में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर दिल्ली में हैं. योगी ने तीन में से दो रैलियों में केजरीवाल पर डायरेक्ट अटैक किया. दिल्ली के दंगल में दो रैलियों के साथ राहुल गांधी भी सेकेंड इनिंग की शुरुआत कर रहे हैं. केजरीवाल भी आज दो विधानसभा क्षेत्रों में इलेक्शन कैंपेन कर रहे हैं. यानी दिल्ली का दंगल.किसका 'मंगल'?