Taal Thok Ke: केजरीवाल.. क्या करेंगे?
सोनम Mar 23, 2024, 20:16 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट पूछताछ के बाद 6 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है। वहीं 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 3 मिनट 11 सेकंड का संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा दिल्ली में मां बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। पता नहीं उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने भाई, अपने बेटे पर भरोसा करें। ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे उससे ज्यादा दिन तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा।