Taal Thok Ke: हिंदुओं पर वार, खालिस्तानियों ने की हद पर
Nov 04, 2024, 20:20 PM IST
Taal Thok Ke: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब कनाडा कट्टरपंथियों की सबसे फेवरेट जगह बन गई है. आए दिन बवाल हंगामा और हिंदुओं पर अटैक आम बात हो गई है. कनाडा के ब्रैंम्पटन शहर में खालिस्तानियों ने हिंदू सभा मंदिर पर अटैक किया. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से पीटा और इसके बाद जब पुलिस आई तो वो भी खालिस्तानियों को सपोर्ट करती नजर आई. जहां जहां चरमपंथियों को शह मिल रही है. वो सबसे पहले हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं. कनाडा से पहले बांग्लादेश में भी हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान में मॉइनॉरिटी पर तो वर्षों से जुल्म हो रहे हैं.