Taal Thok Ke: गुस्से में बोले केके शर्मा..क्यों भाग खड़ी हुईं कांग्रेस प्रवक्ता?
Nov 09, 2023, 19:57 PM IST
Taal Thok Ke: बीजेपी गाजे-बाजे से बता रही है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है।...22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की तारीख भी नोट करा रही है। प्रधानमंत्री ने आज भी सतना में कहा- 'राम काज कीन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम'। ..बीजेपी के तमाम नेता अमित शाह से लेकर योगी और हिमंता भी राम मंदिर पर बोल रहे हैं। री-कॉल करा रहे हैं कि अयोध्या में भव्य मंदिर का संघ और बीजेपी का संकल्प पूरा याद हो रहा है। ...और ये भी याद दिलाना नहीं भूल रहे कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को कितने बरस लटकाया था...भगवान राम को काल्पनिक तक बता दिया था। 1989 में आज 9 नवंबर के ही दिन VHP ने पहला शिलान्यास किया था। ...2019 में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला भी आज ही के दिन आया था। ...और आज ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अपनी कैबिनेट बैठक अयोध्या में की। ताल ठोक के में बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता के बीच में टोकने पर कहा कि ये बीच में नहीं बोलेंगे..आखिर क्यों कांग्रेस प्रवक्ता डिबेट से क्यों भागी हुईं है..उनको हिम्मत बढ़ाकर डिबेट लेकर आईये।