Taal Thok Ke: CBI जांच... किस-किस पर आंच ?
सोनम Aug 18, 2024, 19:14 PM IST Taal Thok Ke: कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ दरिंदगी केस में तीसरे दिन भी पूर्व प्रिंसिपल संदी घोष से सीबीआई पूछताछ कर रही है। कोलकाता डॉक्टर रेप केस में कई खुलासे होने बाकी है. तो दूसरी तरफ पकड़े गए आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट किया जा रहा है। सीबीआई ने फिर अस्पताल का भी दौरा किया। लेकिन अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत संज्ञान लिया है। ताकि सच सामने आ सके। लेकिन इन सबके बीच दीदी यानि ममता बनर्जी बुरी तरह घिर गईं हैं। इस केस को लेकर टीएमसी ही बंटवारा नजर आ रहा है। टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर ने अपनी ही सरकार की जांच पर सवाल खड़े कर दिये हैं।