Taal Thok Ke: `बीफ` का शक...भीड़ ने मार डाला?
Aug 31, 2024, 20:16 PM IST
Taal Thok Ke: हरियाणा के चरखी दादरी में गुस्साई भीड़ ने आज एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने दो कूड़ा बीनने वालों पर बीफ खाने का आरोप लगाया। और इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने दोनों को इतनी बुरी तरह पीटा कि एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। जब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हमलावरों का बचाव करते हुए कहा कि बीफ लोगों की भावनाओं से जुड़ा मामला है और ऐसे में भीड़ को कौन रोक सकता है।