Taal Thok Ke: लालू ने `भयंकर भूल` कर दी?। Modi Ka Parivar
सोनम Mar 04, 2024, 19:56 PM IST Taal Thok Ke: कल लालू यादव ने पटना रैली में मोदी के परिवार को लेकर कई बातें कही थीं. आज पीएम को मौका मिला तो उन्होंने तेलंगाना से ही कहा, '140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा.'