Taal Thok Ke: मोदी 3.0 में आतंक नहीं माफ़!
सोनम Jun 11, 2024, 21:56 PM IST Jammu Kashmir Reasi Terrorist Attack: जम्मू के रियासी इलाके में आतंकियों ने शिवखोड़ी (Shivkhori Terror Attack) से लौट रही एक बस को जिस तरह निशाना बनाया है इसके बाद तो सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह चौंकन्ना हो गए हैं. तो वहीं पाकिस्तान भारत के हमले का भी डर सता रहा है. पाकिस्तान PoK को लेकर घबराया हुआ है. ताल ठोक के डिबेट में मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने पाकिस्तानी को ऐसा सुनाया कि बोलती बंद हो गई.