अजित गुट के नेता बोले-NCP का कोई कार्यकर्ता नहीं चाहता कि पार्टी दो गुटों में बंटे
Jul 06, 2023, 00:36 AM IST
Taal Thok Ke: एनसीपी के सीनियर नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट के बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। ताल ठोके में अजित पवार गुट के नेता विजय पाखने ने कहा कि NCP का कोई कार्यकर्ता नहीं चाहता कि पार्टी दो गुटों में बंटे, लेकिन हम अजित पवार के साथ हैं।