Taal Thok Ke: ज्ञानवापी पर हारे, अब `भीड़`के सहारे?
Feb 03, 2024, 20:41 PM IST
Taal Thok Ke: ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले पर कल ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी आपत्ति जताई थी. तो आज ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं. मौलाना ने कहा है कि उनको अदालत पर पूरा भरोसा है. भारत के मुसलमानों को कोर्ट पर भरोसा है. मौलाना ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की नीयत पर ही सवाल उठा दिया. अब तस्वीर ये सामने आ रही है कि ज्ञानवापी पर मुसलमान Vs मुसलमान हो गया है.