Taal Thok Ke: महाराष्ट्र चुनाव में हिन्दू मुस्लिम?
Nov 08, 2024, 19:44 PM IST
Taal Thok Ke: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे वोटिंग का दिन करीब आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं के बयानों की तल्खी और तेज हो रही है. बयानों की तल्खी की वजह से सियासी पारा भी तेजी से चढ़ रहा है. महाराष्ट्र चुनाव में अब लाउडस्पीकर की भी एंट्री हो गई है. MNS यानि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने वोट देने के लिए फतवों और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बड़ा बयान दिया है. राज ठाकरे का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा देंगे. राज ठाकरे के इस बयान का नितेश राणे ने भी समर्थन किया है. नितेश राणे ने कहा है कि "मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे सभी अवैध हैं.