Taal Thok Ke: माधवी लता ने ओवैसी पर साधा निशाना
सोनम Apr 13, 2024, 18:24 PM IST Taal Thok Ke: बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता ने कहा, अगर सदुद्दीन ओवैसी जी ट्रिपल तलाक के बारे में वोट मांग रहे हैं तो इसका मतलब है कि यहां की लड़की को वो बार-बार शादी करवाना चाहते हैं। इसका मतलब है यहां के मुसलमान लड़की से व्यापार करना चाहते हैं। इसका मतलब है कि ये यहां कि मुसलमान लड़की को ट्रिपल तलाक के दलदल से बाहर नहीं निकालना चाहते।