Taal Thok Ke: माफिया... नेताओं के लिए `मसीहा`?
सोनम Mar 30, 2024, 19:32 PM IST Taal Thok Ke: 5 बार का विधायक माफियागीरी से लेकर हत्याकांड में शामिल रहा एक डॉन मिट्टी में मिल चुका है. लेकिन हार्ट अटैक से मौत से पहले एक डॉन के डर की कहानी भी आपको जाननी चाहिए. कभी दहशत का दूसरा नाम रहा मुख्तार खुद इतना डर जाएगा शायद उसे भी अंदाजा नहीं रहा होगा. हमारी इस रिपोर्ट में देखिए डॉन की मौत से पहले दहशत के वो पल.