Taal Thok Ke: अतीक के बाद मुख्तार अंसारी..यूपी से माफियाराज का `पैकअप`?
Apr 29, 2023, 19:47 PM IST
गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई है. मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी कोर्ट ने दोषी करार देते हुए चार साल की सजा सुनाई है.