Taal Thok Ke: `मोदी जी.. मालिक तो एक ही है अडानी`
Nov 18, 2024, 19:44 PM IST
Taal Thok Ke: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का इम्तिहान 20 नवंबर को होगा और नतीजों 23 को आएगा लेकिन उससे पहले आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नेताओं में जुबानी जंग जारी रही. एक दूसरे पर जमकर तीखे बयानों के तीर छोड़े गए. खरगे ने बीजेपी आरएसएस को देश में सबसे खतरनाक तो बताया ही साथ ही जहरीला सांप भी कहा. राहुल गांधी ने भी अपना सियासी सेफ यानि तिजोरी खोली और एक हैं तो सेफ हैं नारे का नया वर्जन लॉन्च कर दिया. तिजोरी से 2 पोस्टर निकाले. एक पोस्टर अडानी और पीएम मोदी को टारगेट कर रहा था. तो दूसरा पोस्टर में धारावी का नक्शा था. राहुल गांधी ने नारा दिया मोदी अडानी एक हैं तभी धारावी प्रोजेक्ट सेफ है. बीजेपी ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और एक हैं तो सेफ हैं राहुल गांधी फेक हैं से पलटवार कर दिया. राहुल ने मोर्चा खोला तो उद्धव कहां पीछे रहने वाले थे उनकी अदावत फडणवीस से चल रही है तो उन्होंने बटेंगे तो कटेंगे नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी ने मुंबई पर नजर डाली तो हम उसको काटेंगे. यानि महाराष्ट्र चुनाव से पहले जो बात बटेंगे तो कटेंगे से शुरू हुई थी वो अब काटेंगे तक पहुंच गई है.