Taal Thok Ke : मल्लिकार्जुन खड़गे की `शिव बनाम राम` टिप्पणी पर छिड़ा घमासान
सोनम May 01, 2024, 21:44 PM IST Taal Thok Ke : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे अपने बयान को लेकर मुश्किल में हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे उम्मीदवार का नाम शिव है, वह राम से बराबरी का मुकाबला कर सकते हैं। खड़गे की इस टिप्पणी पर घमासान छिड़ा हुआ है।