Taal Thok Ke: मामा का `प्रायश्चित` चुनावी है, `पैर पखार` दिये वोट बचा लिये
Jul 06, 2023, 20:36 PM IST
Taal Thok Ke: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह द्वारा आदिवासी समाज के युवक के पैर पखारे जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। आपको बता दें कि बीजेपी विधायक के भतीजे ने आदिवासी समाज के व्यक्ति के ऊपर सुसु कर दिया था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में इसकी आलोचना हो रही थी।