Taal Thok Ke: `डरेगा`..तभी तो वोट करेगा?
सोनम Apr 11, 2024, 19:42 PM IST ममता बनर्जी ने अपने भाषण में मुसलमान को कूल रहने की सलाह तो दी ही. साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर अपनी भड़ास भी निकाली. ममता बनर्जी ने अपने वोटर्स से कहा कि अगर कोई दंगा करने आता है तो आप कूल रहें. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अगर कोई चॉकलेट बम फटता है तो केंद्र NIA भेज देती है. उनके लोगों को गिरफ्तार किया जाता है लेकिन बीजेपी के लोगों को बेल मिल जाती है. देखें इसी मुद्दे पर डिबेट शो ताल ठोक के.