Taal Thok Ke: 24 की `टक्कर` का `मिनी ट्रायल`? किसकी बात में दम..कौन बे-दम?
Nov 15, 2023, 03:31 AM IST
आज प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिये बिना उन्हें मूर्खों का सरदार कह दिया। प्रधानमंत्री का ये बयान राहुल गांधी के उस कमेंट पर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हर आदमी के हाथ में चाइनीज़ मोबाइल दिखाई देता है। प्रधानमंत्री ने राहुल की जानकारी दुरुस्त की। उन्हें कुछ आंकड़े भी दिये। वहीं राहुल गांधी ने आज की रैलियों में भी मोदी और बीजेपी पर हमले किये। अडानी-अंबानी वाले आरोप दोहराए। जाति जनगणना पर वादे किये। किसानों को कर्ज़माफ़ी प्रॉमिस की। ..मोहब्बत की दुकान का प्रमोशन किया। ..लेकिन फिर ये भी बोले कि जैसे कर्नाटक-हिमाचल से बीजेपी को मार-मारकर भगाया, वैसे ही एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान से भी भगाएंगे। पीएम मोदी का कहना कुछ यूं था कि बीजेपी के सामने जो भी आएगा..तिनके की तरह उड़ जाएगा।