Jharkhand Hemant Soren Update: लालू के रास्ते पर हेमंत सोरेन?
सोनम Jan 30, 2024, 22:56 PM IST हेमंत सोरेन ने कहा कि वो साज़िशों से लड़ते रहेंगे। हेमंत सोरेन ने चिट्ठी लिखकर खुद वादा किया था कि वो बुधवार को ED के सामने पेश होंगे। ज़मीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का ये उन्हें 10वां समन है। अब तक सिर्फ़ एक ही बार वो पूछताछ के लिये हाज़िर हुए हैं। 1997 में लालू यादव जब चारा घोटाले में जेल गये थे, तो जाते-जाते पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनवा गये थे। बड़े समय से चर्चा है कि यही हेमंत सोरेन का भी प्लान है।