Taal Thok Ke: मोदी `गेमचेंजर`...या सरकार चेंज ?
May 08, 2023, 21:32 PM IST
कर्नाटक में अब बड़ा सवाल यही रहेगा कि 10 मई को जब वोटर अपना वोट डालने निकलेगा तो उसके दिमाग़ में कौन सा मुद्दा सबसे ऊपर होगा?...क्या वो सीधे मेनिफेस्टो देखेगा कि कौन सी पार्टी उसे सबसे ज़्यादा मुफ्त दे रही है?...या फिर ये देखेगा कि कौन सी जाति या धर्म का वोटर किस तरफ़ जा रहा है? Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.