Taal Thok Ke: मोदी... `इंटरनेशनल` गारंटी ? | Putin On PM Modi

Fri, 08 Dec 2023-7:57 pm,

Putin on PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की है। पुतिन ने कहा कि- 'मोदी को ना तो कोई डरा सकता है, ना कोई झुका सकता है।' पुतिन ने ये भी कहा कि- मोदी भारत को लेकर बड़े ही हार्डकोर हैं, और अपने देश की बेहतरी के लिये कड़े से कड़े फैसले लेने से नहीं चूकते हैं। पुतिन से पहले भी दुनिया के बड़े नेता प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ कर चुके हैं और ये भरोसा ही ब्रांड मोदी को ग्लोबल ब्रांडिंग करता है। जब दुनिया कहती है कि रूस और यूक्रेन की युद्ध मोदी रुकवा सकते हैं, इज़रायल को भी वही समझा सकते हैं, आतंकवाद के खिलाफ़ सबको एक मंच पर वो ही ला सकते हैं तो घूम फिरकर इसके मायने यही निकलते हैं कि मोदी एक इंटरनेशनल गारंटी हैं। इटली अगर चीन के कॉरिडोर से निकलकर भारत का कॉरिडोर ज्वाइन कर लेता है तो इसमें भी कहीं न कहीं मोदी की गारंटी और क्रेडिबिलिटी है। 2014 में जब मोदी सत्ता में आए तो मोदी मैजिक की बात होती है। लेकिन अब 2024 से पहले मोदी गारंटी की बात हो रही है और देश में मोदी गारंटी का दायरा बहुत बड़ा है। वो 4 जातियों के कान्सेप्ट के साथ गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को गारंटी दे रहे हैं। आज देहरादून में भी उन्होंने कुछ गारंटी दी। अपनी पार्टी को जीत की गारंटी दे रहे हैं। और जिस विचारधारा से वो आते हैं, उसकी इच्छाएं पूरी करने की गारंटी भी मोदी के राज में ही पूरी हो रही हैं। दूसरी तरफ़ विपक्ष अभी तक इसकी भी गारंटी नहीं दे पाया है कि मोदी से मुक़ाबले में एक साथ आ पाएगा भी या नहीं? क्योंकि इंडिया अलायंस कब मुकम्मल होगा, कुछ तय नहीं है। मोदी के सामने चेहरा कौन होगा, साझा घोषणा पत्र कब बनेगा, सीटें कब बंटेंगी और कब प्रचार शुरू होगा...ये सब तो दूर की बात है। ऐसे में कैसे होगा मोदी गारंटी का मुक़ाबला?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link