Taal Thok Ke: मोदी का 24 वाला चौका, `शक्ति` के `वंदन` से सत्ता
Sep 19, 2023, 20:56 PM IST
Taal Thok Ke: आज सुबह संसद के पुराने भवन में सभी सांसद इकट्ठा हुए और फोटो सेशन हुआ. इसके बाद नए संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सेंट्रल हॉल में एक समारोह हुआ. सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम के समापन के बाद नई संसद में सांसदों ने प्रवेश किया. आज नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश भी हो गया है. पीएम मोदी की कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी सोमवार को ही दे दी थी. ताल ठोक के में कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती और बीजेपी प्रवक्ता राखी राठौर में तीखी बहस हो गई, जिसके बाद दीपक चौरसिया ने जैसे तैसे संभाला।