Taal Thok Ke: मोदी का मास्टर स्ट्रोक... सियासी `भाषा` फंसा I.N.D.I.A
Jul 29, 2023, 20:38 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई शिक्षा नीति के 3 साल पूरे होने पर दिल्ली के प्रगति मैदान में थे. जहां उन्होंने भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज भाषायी आधार पर शिक्षा पर बयान दिया है. भाषायी आधार पर सियासत का पुराना चलन रहा है. फिर चाहे दक्षिण के राज्य हों या फिर महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर उठता रहा विवाद हो, आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसी मुद्दे पर प्रहार किया, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाषा की राजनीति करके नफरत की सियासी दुकान चलाने वालों का शटर अब डाउन हो जाएगा, अब इस पर राजनीति मुश्किल है.