Taal Thok Ke: मोदी का तीसरा टर्म, हुआ कन्फर्म!
सोनम Jun 05, 2024, 19:58 PM IST लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद NDA की नई सरकार बनाने के लिए बैठक चल रही है. ये बैठक पीएम आवास पर हो रही है. जिसमें टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, एलजेपी नेता चिराग पासवान, HAM के नेता जीतनराम मांझी, शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के सीएम एनकाथ शिंदे शामिल हैं. सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने बड़ी शर्तें रख दी हैं. नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू को इस्तीफा सौंप दिया है. Taal Thok Ke में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.