Taal Thok Ke: `लखनऊ तक लाहौर` ...इशारा किस ओर ?

Tue, 12 Nov 2024-7:14 pm,

Taal Thok Ke: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में बस कुछ दिन बचे हैं लेकिन मुस्लिम संगठन, मौलाना और उलेमा एक्टिव हो गए हैं. देश के अलग अलग शहरों से वक्फ बिल को लेकर मीटिंग हो रही है. जहां जमकर भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. सरकार के खिलाफ मुस्लिमों को भडकाया जा रहा है. तौकीर रजा ने पहले जयपुर से दिल्ली का घेराव करने की धमकी दी और कहा कि अगर मुस्लिम सड़कों पर आ गया तो रुह कांप जाएगी रोकना मुश्किल हो जाएगा और अब मंगलवार को दिल्ली में कहा कि अगर मुस्लिमों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो मुस्लिम सड़कों पर आ जाएगा और कोई सिरफिरा संसद में जाकर आत्मदाह कर लेगा. अब ये बयान सुनकर ऐसा नहीं लग रहा जैसे मौलाना फिदायीन हमले की धमकी दे रहे हैं. ये तो मौलाना की बात हो गई. पूर्व मुस्लिम सांसद तो मौलाना से भी आगे निकल गए. उन्होंने तो कह दिया कि जो पाकिस्तान चले गए उन्होंने अपनी जिंदगी बना ली. आगे उन्होंने जो कहा वो और भी अजीब है उन्होने कहा कि सरकार को मुस्लिमों का एहसान मानना चाहिए कि हम जिन्ना के साथ नहीं गए नहीं तो पाकिस्तान का बॉर्डर लाहौर नहीं लखनऊ तक होता. इसी मीटिंग में मौलानाओं ने नीतीश नायडू को भी चेतावनी दी कि हमारे वोट से सत्ता में आए हो हमें हल्का फुल्का मत समझो. अब बीजेपी ऐसी तकरीरों पर अघाड़ी और विपक्ष पर मुस्लिमों के ध्रुवीकरण और साथ ही वोट जिहाद का आरोप लगा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link