Taal Thok Ke: बाबरी के बाद भी बहुत कुछ बाकी?
सोनम Jan 03, 2024, 20:20 PM IST Taal Thok Ke: 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर अभिजिती मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ये अमृत सिद्धियोग और सर्वार्थसिद्धियोग होगा। ओवैसी ने आज आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ परिवार की 25 हज़ार मस्जिदों पर कब्ज़े की साज़िश है, इसलिये प्रधानमंत्री मोदी को साफ़ करना चाहिये कि वो 1991 के वर्शिप एक्ट को मानते हैं या नहीं? ओवैसी ने काशी की ज्ञानवापी, मथुरा की ईदगाह से लेकर दिल्ली की सुनहरी मस्जिद और महाराष्ट्र में मलंगगढ़ किले की मलंग बाबा दरगाह तक का ज़िक्र किया और आरोप लगाया कि बीजेपी और संघ की इनके अलावा और पर भी कब्ज़े की नीयत है। Taal Thok Ke में देखिए बड़ी बहस.