Taal Thok Ke: मुख्तार अंसारी का शव बांदा से रवाना
सोनम Mar 29, 2024, 19:24 PM IST Taal Thok Ke: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव लेकर एंबुलेंस बांदा से गाजीपुर के लिए रवाना हो गया है. बता दें कि कल गाज़ीपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा. इस बीच कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या कुछ कहा देखें.