Taal Thok Ke: ज्ञानवापी पर बंट गए मुसलमान?
Feb 03, 2024, 20:40 PM IST
Taal Thok Ke: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी का कहना है की उसे अदालत पर भरोसा है । लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, दिल्ली में एक मीटिंग करके ऐलान किया था कि बोर्ड को न्यायालय पर भरोसा नहीं रहा । यानी दोनों मुस्लिम संगठन ज्ञानवापी पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। ज्ञानवापी पर जमात-ए-इस्लामी-ए-हिंद का आज का बयान "दलील के मुकाबले अदालतें ये सोचने लगी है कि भीड़ किस तरफ है । सरकार की क्या सोच है"।