Taal Thok Ke : `भगवा` से दिक्कत या योगी से?
सोनम May 21, 2024, 21:50 PM IST छठे चरण के चुनाव से पहले सियासत में रावण की भी एंट्री हो गई है. वो भी भगवा के नाम पर...ये एंट्री कराई है महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने. नाना पटोले ने कहा कि रावण ने भी सीताजी का हरण भगवा पहनकर किया था. पटोले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ भगवा कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करते हैं. गलत बयानी हुई तो बीजेपी ने भी पलटवार किया. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि रावण वृत्ति कौन कर रहा है. ये बयान से साफ हो गया है. बहस के नंबर 1 शो ताल ठोक के में देखिए 'भगवा पर सियासत'.