Taal Thok Ke: सुशासन का बिगड़ा सीन, नीतीश का `दिल्ली ड्रीम`!
Apr 07, 2023, 22:31 PM IST
रामनवमी पर बिहार के 5 ज़िलों में हिंसा हुई थी. निशाने पर आए नीतीश ने विपक्ष को तब और भड़का दिया जब अगले ही दिन एक इफ्तार पार्टी में पहुंच गये. रामनवमी की हिंसा के बाद उनके सुशासन पर सवाल उठ रहे बिहार में नीतीश पर उठते इन सवालों में भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने भी तड़का लगा दिया है. 'यूपी में का बा' गाने के बाद नेहा राठौर ने अब 'बिहार में का बा' का पार्ट टू रिलीज़ किया है.