Taal Thok Ke: न आतंकी बचेंगे..ना उनके आका! SCO के मंच पर पाकिस्तान की जमकर हुई धुलाई!
Jul 04, 2023, 23:16 PM IST
SCO समिट में आज प्रधानमंत्री मोदी ने चीन-पाकिस्तान को जमकर धोया है. वर्चुअल समिट में एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी बोल रहे थे, तो दूसरी तरफ़ हेडफोन लगाकर शहबाज़ शरीफ़ और शी जिनपिंग उन्हें सुन रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया की शांति के लिये लिये खतरा है, इसपर निर्णायक एक्शन ज़रूरी है. आतंकवाद किसी भी शक्ल में हो, उससे मिलकर निपटना होगा. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.