Taal Thok Ke: कहते हैं नीतीश को पीएम बनने का हक नहीं, आप होते कौन हैं? JDU प्रवक्ता
Apr 07, 2023, 22:36 PM IST
रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बिहार में बड़ी उठापटक चल रही है. नीतीश कुमार निशाने पर हैं, उनके विरोधी कह रहे हैं कि बिहार तो संभाल नहीं पा रहे, ऐसे में 2024 में देश संभालने का सपना किस दम पर देख रहे हैं? नीतीश पर उठते इन सवालों में भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने 'यूपी में का बा' गाने के बाद अब 'बिहार में का बा' का पार्ट टू रिलीज़ किया है.