Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश के जाने से I.N.D.I.A. को कितना नुकसान?
Jan 28, 2024, 23:08 PM IST
Taal Thok Ke: सरकार भले ही नई है लेकिन सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार ही बैठे. खास बात ये है कि उन्होंने नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. आज सुबह 11 बजे के बाद वो सामने आए और उन्होंने कहा कि RJD का व्यवहार सही नहीं था. काम करना मुश्किल था. इंडि अलायंस में भी सबकुछ सही नहीं था इसलिए साथ छोड़ दिया. थोड़ी देर बाद उन्हीं के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि गठबंधन छोड़ने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उसके बाद शाम 4 बजे तेजस्वी यादव सामने आए और उन्होंने 2024 में जेडीयू के खात्मे का दावा कर डाला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में सरकार की हत्या की है. जनता सबक सिखाएगी और खेल अभी बाकी है. इन सबके बीच कांग्रेस ने कहा कि नीतीश कुमार गिरगिट हैं और उन्हें पहले से उनके इस रंग बदलने का अंदाजा था.