Taal Thok Ke: `एक चुनाव`..काहे का स्वागत, `बे-मेल` गठबंधनों पर `ग्रहण`। India Meeting
Sep 01, 2023, 23:50 PM IST
Taal Thok Ke: आज विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में 13 सदस्यीय कोर्डिनेशन कमेटी का गठन हुआ। इसे लेकर ठोक के खास एपिसोड में BJP प्रवक्ता KK Sharma ने कहा कि नफरत की दुकान लेकर घूम रहे हैं, ये लोग भारत जोड़ेंगे, जगह-जगह नफरत फैला रहे है, अरे ये बताइये मोहब्बत की दुकानें होती है क्या।