Taal Thok Ke: AAP के पास 3 ही रास्ते.. क्या चुनेंगे?
सोनम Mar 23, 2024, 20:20 PM IST Taal Thok Ke: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट पूछताछ के बाद 6 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है. 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दैरान कोर्ट ने केजरीवाल को हर रोज आधे घंटे के लिए पत्नी सुनीता और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की इजाजत दी है. साथ ही वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से मिलने की भी अनुमति दी गई है.