Taal Thok Ke: इधर संसद भवन..उधर `कोप भवन`!
May 25, 2023, 23:38 PM IST
संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर वार पलटवार का दौर अभी भी जारी है. देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये संसद भवन के उद्घाटन का मसला नहीं है बल्कि 2024 के लिए सियासी शक्ति प्रदर्शन है. आखिर संसद भवन के उद्घाटन पर रार के मायने क्या हैं?