Sanatan Dharma Row Update: सनातन पर `फंसा` विपक्ष?
Sep 15, 2023, 02:49 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश में थे। उन्होंने कहा- सनातन को खत्म करके I.N.D.I. अलायंस देश को गुलामी में धकेलना चाहता है। जो सनातन भारत को जोड़ता है, जिसे गांधीजी ने भी जीवन भर माना, उसे तबाह करने की नीयत है इन विपक्षियों की। इनके असली इरादे पहचानिये और सावधान रहिये। आज इसी मुद्दे पर देखिए Taal Thok Ke में बड़ी बहस.