Taal Thok Ke: विपक्ष की ट्रिक या Modi पावर से BJP की लग जाएगी हैट्रिक ?
Jun 13, 2023, 21:40 PM IST
2024 के चुनाव में अब एक साल भी नहीं बचा है. केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में हैट्रिक की तैयारी में है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने 70 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को उनकी नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर देने के बाद पहले की सरकार और अभी की सरकार के नौकरी देने के तरीकों में अंतर बताया. PM मोदी ने संकेत भी दे दिया कि 2024 के लिये उनका रोडमैप क्या है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी गंभीर मुद्दे पर.