Taal Thok Ke: जेल से ऑर्डर, बाबा सिद्दीकी का मर्डर!
Oct 13, 2024, 19:40 PM IST
Taal Thok Ke: बाबा सिद्दीकी मुंबई की नामचीन हस्तियों में से एक थे. आम जनता उन्हें शाहरुख और सलमान की दोस्ती कराने की वजह से जानती थी. लेकिन मुंबई में वो पहले एक कद्दावर कांग्रेसी नेता के तौर पर मशहूर थे और अब एनसीपी अजित पवार की पार्टी के नेता थे. बीजेपी के साथ उसी एनसीपी, शिवसेना की महाराष्ट्र में सरकार है. बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी मिली हुई थी. लेकिन फिर कातिल अपने मकसद में कामयाब हो गए. 2 आरोपी पकड़े जा चुके हैं तो दो फरार हैं. किसने मारा के सवालों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई. जिसमें लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली.