Taal Thok Ke: उत्तर प्रदेश से माफिया राज का `पैकअप` ?
Apr 18, 2023, 23:51 PM IST
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ की तीन हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माफियाओं पर पहली प्रतिक्रिया आई है. सीएम योगी ने कहा कि अब किसी को किसी भी जिले के नाम से डरने की जरूरत नहीं है.अब ये डर मिट चुका है.जो लोग यूपी के लिये संकट थे, अब यूपी उनके लिये संकट बन गया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.