Taal Thok Ke : फवाद चौधरी ने राहुल गांधी को फंसा दिया ?
सोनम May 02, 2024, 20:16 PM IST Taal Thok Ke: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की तारीफ की है। फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी। अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला है। आज एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी कांग्रेस को पाकिस्तान का समर्थक बताया है। इसी मुद्दे पर प्रदीप भंडारी के साथ देखिए 'ताल ठोक के '।