Taal Thok Ke: पाकिस्तान के हिन्दू शरणार्थी की भारत के लोगों से अपील
सोनम Mar 13, 2024, 22:09 PM IST Taal Thok Ke: CAA का विरोध क्यों? CAA पर भारत में हलचल तेज है. CAA पर केजरीवाल ने कहा बीजेपी सरकार पाकिस्तानियों को हमारा हक देना चाहती है. CAA पर मुस्लिम नेताओं के भी बयान आए हैं. भारत सरकार ने साफ़ कर दिया है CAA नागरिकता छीनने नहीं, देने का क़ानून है. CAA का भारतीय मुस्लिमों से कोई संबंध नहीं. CAA उन्हीं के लिये जो धार्मिक रूप से प्रताड़ित. Taal Thok Ke पर डिबेट में देखिए सुधांशु त्रिवेदी ने सीएए पर क्या कुछ कहा?