Taal Thok Ke: खाली हाथ आए हैं खाली हाथ जाएंगे
May 04, 2023, 21:50 PM IST
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो 12 साल बाद भारत की ज़मीन पर कदम रखा है. गोवा में SCO समिट के लिये बिलावल भुट्टो भारत आए है. बिलावल भुट्टो ने कहा कि वह गोवा पहुंचकर बहुत खुश है. पिछले 7 साल से भारत-पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई है. क्योंकि भारत की विदेश नीति एकदम क्लीयर है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.