Taal Thok Ke: संसद भवन नया...लेकिन राजनीति पुरानी !
May 27, 2023, 23:32 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए संसद भवन का कल उद्घाटन करने वाले हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुताबिक पुराने ही भवन से काम चल सकता था. नए भवन की जरूरत नहीं थी और संसद का नया भवन बनाकर पीएम मोदी पुराना इतिहास बदलना चाहते हैं. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे.