Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता अतुल पाटिल बोले-रविशंकर जी को समझा दें, टैक्स लगता नहीं है
Feb 16, 2024, 20:12 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कि कांग्रेस पार्टी के चार खातों को आयकर विभाग ने फ्रीज कर दिये हैं। इसके थोड़ी देर खबर आई कि आईटी एपिलेट टिब्यूनल ने कांग्रेस को फौरी राहत देते हुए खातों से रोक हटा ली है। इसके बाद भी टिब्यूनल ने कांग्रेस को 115 करोड़ रुपये बैलेंस रखने के लिए कहा है। ताल ठोक के में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल पाटिल ने कहा कि बीजेपी हास्यास्पद होशियारी का प्रदर्शन करती है,रविशंकर जी को समझा दें, वो कहते हैं कि टैक्स लगता नहीं है, थोड़ा पढ़ा करें, टैक्स लगता नहीं है।