Taal Thok Ke: जो-जो भ्रष्टाचारी `हनुमानजी` उनपर भारी !
Apr 06, 2023, 20:39 PM IST
आज पूरे देश में हनुमान जयंती का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया गया है. बीजेपी भी अपना जन्मोत्सव मना रही है. सत्ताधारी पार्टी के आज 43 साल पूरे हो गए है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. पीएम ने कहा कि जैसे हनुमानजी राक्षसों पर कठोर रहते थे, वैसे ही उनकी सरकार भी भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और क़ानून से खेलने वालों पर कठोर ही रहेगी. इस बात से कांग्रेस पार्टी आग-बबूला हो गई. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.